Breaking News

2 अक्‍टूबर से फिर शुरू हो रहा है गजगमिनियॉं रेडियो गप्‍तानपुर-साहित्‍य सरोज

आप सभी को अवगत कराते हमें हर्ष हो रहा है कि साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा दो वर्षो बाद हमारे दिलों पर आज भी राज करने वाले प्रधानमंत्री स्‍व0 लाल बहादुर शास्‍त्री जी के जन्‍मदिवस के अवसर पर रेडियो गजगमिनियॉं गप्‍तानपुर फिर शुरू किया जा रहा है। रेडियो गजगमिनियॉं गप्‍तानपुर पर आपकी विशेष मॉंग पर आप का पंसदीय कार्यक्रम दिल है बचपन का जिसमें आप अपने बचपन की यादगार बाते, संस्‍मरण सुनायेगें शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम में आप अपनी कोई यात्रा संस्‍मरण भी सुना सकते हैं। आपको बता दें कि दो वर्ष पहले साहित्‍य सरोज की वेबसाइट हैक होने से पहले यह साहित्‍य सरोज का काफी प्रसिद्व कार्यक्रम था। यह कार्यकम प्रत्‍येक रविवार को आयोजित किया जायेगा।

कान्ति शुक्ला प्रधान संपादक

प्रत्‍येक रविवार दिल है बचपन का जिसमें आप अपने बचपन की यादगार बातों के संस्‍मरण या अपनी किसी यात्रा का संस्मरण सुनायेगें।
प्रत्‍येक शनिवार को आप अपने गॉंव/शहर की कहानी ऐतिहासिक/धार्मिक अथवा पर्यटन की दृष्टि से सुनायेगें।
प्रत्‍येक गुरूवार को हास्‍य का कार्यक्रम गजगमिनियां कहिन में आप किसी भी व्‍य‍क्‍ति या विषय पर हास्‍य विधा में लिखा पत्र सुनायेगें। भाग लेने का नियम- सर्वप्रथम आपको एक मेल या वाटस्‍एप मैसेज के द्वारा आप जो प्रस्‍तुति देना चाहे उसका 1 मिनट का आडियो, अपना नाम व पता एवं अपने प्रस्‍तुति को प्रमाणित करते कुछ गूगल या अपने एलबम से फोटो, संपादक को भेज कर अनुमति लेनी होगी।
(2)संपादक द्वारा आपको आपकी प्रस्‍तुति का दिनांक बताते हुए साहित्‍य सरोज पेज एवं यूटियूब चैनल का लिंक भेजा जायेगा जिसे आपको सस्‍क्राइव करना और कराना होगा।
(3) एक दो दिन के अंदर आपको अपनी प्रस्‍तुति के प्रचार- प्रसार हेतु बैनर एवं एक 2 मिनट का वीडियों भेज दिया जायेगा। जिसे पत्रिका और आप अपने अपने तरीके से प्रसारित करेगें।
(4)तय दिनांक पर आपकी प्रस्‍तुति का प्रसारण यूटियूब चैनल पर कर दिया जायेगा एवं उसका लिंक साहित्‍य सरोज के पेज पर डाल दिया जायेगा। आपको प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिसकी प्रस्‍तुति पर श्रोताओं द्वारा पंसद की जायेगा उसे सम्‍मानित किया जायेगा।
(5) सनानत धर्म पर प्रहार करने/कौमी एकता की बातें करने/ प्रचीन भारतीय संस्‍कृति-सभ्‍यता-आयोजन पर प्रहार करने वाली प्रस्‍तुति स्‍वीकार नहीं की जायेगी।

रेनुका सिंह संपादक

वाटस्‍एप 9451647845 मेल sahityasaroj1@gmail.com साहित्‍य सरोज वेबसाइट https://sahityasaroj.com

साहित्‍य सरोज पेज को यहॉं टच कर फालो करें

साहित्‍य सरोज यूटियूब चैनल को सस्‍क्राइव करें
https://www.youtube.com/channel/UC9eh0AlR60UbNHnuTIlkvAg

यदि आप इस कार्यक्रम के एंकर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहे तो मेल करें

कान्ति शुक्ला प्रधान संपादक साहित्य सरोज 99930 47726
रेनुका सिंह संपादक साहित्य सरोज 98073 03555

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

झूला का रहस्य-

झूला का रहस्य-

गाँव के पास एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ था और उस पर एक झूला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *