प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी के कहानियों के वाचन करा कर उसको यूटियूब पर वीडियो एवं आडियो के रूप में प्रसारित करने की योजना पूरी तरह तैयार हो गई है। यदि आपकी इच्छा कहानी वाचन की है तो उसकी निम्नलिखित शर्ते एवं कार्य योजना होगी। यदि आपको स्वीकार होगी तो आप बतायेगें, आपको उस हिसाब से डेट दिया जायेगा* । कहानी वाचन के बाद आपको प्रमाण-पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया जायेगा। कोई पारिश्रमिक नही दिया जायेगा।
(01) आपके कहानी वाचन की स्वीकृति आने के बाद आपको कहानी/उपन्यास का एक पैराग्राफ दिया जायेगा, अपना नाम व परिचय बोलते हुए आप उस टुकड़े को रेकार्ड कर हमें भेजेंगें, यदि आप का कहानी वाचन हमारी टीम को पंसद आया तो आपसे कहानी वाचन कराया जायेगा।
(02) कहानी वाचन कराने साहित्य सरोज की एक टीम आप चाहे भारत के किसी कोने पर रहते हों आपके शहर के रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टेशन पर पहुँचेगी, वहां से आपको अपने साधन या जैसे भी आपको उसे अपने घर या जहां व्यवस्था हो लाना और काम के बाद वापस स्टेशन भेजवाना होगा।
(03) अखंड गहमरी के निर्देशन में उस कहानी का वाचन होगा जिसकी रेकाॅर्डिग की जायेगी। *दो आदमीयों के सुबह के चाय नास्ते एवं दोहपर के भोजन की व्यवस्था आपको ही करनी होगी।
(04) कहानी या उपन्यास के अंश जिसका वाचन आपको करना है वह आपको पहले ही दे दिया जायेगा, आप उसको पढ़ कर ले ताकि बार बार उस पन्ने के तरफ आपको देखना न पड़े यह सबसे बड़ी शर्त है।
(05) कहानी वाचन के समय आपके अपने गांव/शहर/क्षेत्र के कम से कम 10 परिचित या अपरिचित आदमी वहां मौजूद होने चाहिए, जो आपके बीच बैठे होगें, उनके बैठने की व्यवस्था आपको करनी होगी। जहां रेकाॅर्डिंग होगी वहां अपने एन जी ओ या कोई जो आप काम करते हैं जिसका प्रचार आप करना चाहते हैं उसका बैनर लगा सकते हैं, सह आयोजक के रूप में *
(06) रेकाॅर्डिंग के दिन ही आपको प्रसारण तिथि बता दिया जायेगा, कि आपका प्रसारण किस दिन होगा।
(07) यदि वाचक पुरूष है तो उसका मेकअप हमारी टीम द्वारा किया जायेगा।
और यदि महिला है तो वह अपना मेकअप निम्न तरीके से खुद करेगीं
मेकअप में चेहरे के मांग के अनुसार छोटी या बड़ी गोल कत्थई कलर की बिन्दी, हल्का सा ब्रश की सहायता से फेस पाउडर, ऑंखों में हल्का काजल, चेहरा यदि साॅवला या डार्क है तो नेचुरल कलर की लिपिस्टिक और यदि चेहरा गोरा या साफ है तो कत्थई कलर की लिपिस्टिक, साड़ी अपने रंग के अनुसार बार्डर वाली प्लेन या हल्के डिजाइन वाली। बाल यदि छोटे हैं तो खुले हुए और बड़े है तो जूड़ा बना हुआ हो। हाथ में एक कंगन या एक बाला पहन सकती हैं जिसके खनकने की आवाज मत आवें।
(08) वाचन के बाद आपका एक छोटा सा इंटरव्यू होगा जिसमें आप अपनी बातें बतायेगें, अपना कोई काम दिखायेगें, अपना ड्राइंगरूम, मिले सम्मान दिखा सकते हैं, अपने सपने बता सकते हैं।
(09) चलते-चलते आप के बुलाये गये लोगों के साथ एक बैठक होगी। आपको एक स्मृति चिन्ह स्वरूप एक फोटो दी जायेगी। उसके बाद हमारी टीम आपको नमस्ते कह कर विदा लेगी अपने अगले पड़ाव की तरफ।
(10) जहां कहानी वाचन होगा उसके पीछे एक दीवार या ऐसी जगह होनी चाहिए जहां एक पर्दा लगाया जा सकें।
(11) वाचन और उसके साथ बैठने वाला हरा या धानी रंग का कपड़ा नही पहनेगा/पहनेगीं।
रिकार्डिग के बाद जो 10 लोग है यदि वह साहित्यकार है तो एक काव्यगोष्ठी वही पर हो और उसे भी रिकार्ड कर उसका प्रसारण हो। और जो अतिथि आये हैं उनको भी एक अभिनंन्द पत्र कार्यक्रम में सामिल होने का दिया जाये एवं उनमें जो अच्छा काव्यपाठ करें या जो सुनाये उसे गिफ्ट संस्था की तरफ से दिया जाये।
*विशेष जानकारी के लिए मैसेज करें, अखंड गहमरी ,प्रकाशक त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज
त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज RNI No- UPHIN/2017/74520 ISSN: 2584-0843 (Print) मोबाइल 9451647845