Breaking News

अभिलाषा के सर सजा एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ का ताज

पूजा बनी एवरग्रीन छत्तीसगढ़ क्वीन

बिलासपुर। साहित्य सरोज पत्रिका के बैनर तले एवरग्रीन मिसेज इंडिया कम्पटीशन का प्रवेश चक्र एवरग्रीन मिसेज छत्तीसगढ़ बिलासपुर सिद्धि मुस्कान भवन में रविवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का फिल्म निर्माता सुनील दत्त मिश्र , विद्या सिंह एवं न्यू जनरेशन के चेयरमैन एवं सीमा निगम ने द्वीप प्रज्ज्वलन एवं फीटा काट कर किया गया।
कम्पटीशन के प्रथम चक्र में अभिलाषा झा, प्रियंका बनर्जी, पूजा सिंह, प्रणिता पटेल, उमा पाठक, राजकुमार पटेल, सिम्पू शुक्ला, आरज़ू सिद्वकी, रश्‍मी सिंह, सहित कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें प्रथम चक्र में परिचय राउंड, रैंप वाक राउंड, एक्टिविटी राउंड सम्पन्न हुए।
द्वितीय चक्र में कुल आठ महिलाओं ने प्रवेश पाया जिसमें प्रियंका बनर्जी जो फोटो जनिक फेस एवार्ड, प्रणिता पटेल को मिसेज परफ्टेक्‍ट एवार्ड, पूजा सिंह को छत्‍तीसगढ़ क्‍वीन एवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता में एवरग्रीन मिसेज छत्‍तीसगढ़ की उपविजेता आरजू सिद्वकी रही। एवरग्रीन मिसेज छत्‍तीसगढ़ का खिताब अभिलाषा झा को दिया गया।
सभी विजयी प्रतिभागीयों को साहित्य सरोज के संपादक अखंड गहमरी एवं बिलासपुर प्रभारी डां शीला शर्मा, गौरी कश्यप, ज्योत्स्ना मिश्रा एवं गीता सिंह के द्वारा क्राउन, सैसे, एवं एवरग्रीन मिसेज इंडिया के फाइनल का टिकट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साहित्‍य सरोज पत्रिक के द्वारा विश्व रिकॉर्ड धारी सुषमा पांड्या को आयरन लेडी, डॉ अलका यादव को साहित्‍य सरोज शिक्षक सम्‍मान, डॉ रितेश पाण्‍डेंय एवं सरित पाण्‍डेय को साहित्‍य सरोज गौरव सम्‍मान दिया गया।साहित्‍य सरोज के संपादक अखंड प्रताप सिंह के द्वारा डॉ शीला शर्मा को पत्रिका का छत्‍तीगढ़ प्रभारी नियुक्‍त कर उनका सम्‍मान किया गया । इस पर पत्रिका द्वारा ज्‍योत्‍सना मिश्रा, गौरी कश्‍यप, गीता सिंह, का सम्‍मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना नृत्‍य से किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता साहित्‍य सरोज पत्रिका के संपादक अखंड गहमरी एवं संचालन संजय मैथिल एवं बीना भारद्वाज ने किया।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अर्चना कोचर की कहानी हिफाजतदार

अर्चना कोचर की कहानी हिफाजतदार

कहानी संख्‍या 42 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024सुबह-सवेरे सामने वाले शर्मा जी के घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *