प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी के स्मृति में साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा 24 जून से 05 जुलाई 2024 तक आयोजित गोपालराम गहमरी ऑनलाइन कहानी प्रतियोगिता का आयोजन 24 जून से 5 जुलाई तक हुआ। इस कहानी प्रतियोगिता में देश भर से कुल 55 कहानीकारों ने हिस्सा लिया। आज मंगलबार की दोपहर विजेताओं की चतुर्थ स्थान से 14वें स्थान तक रही कहानियों की प्रथम सूची प्रकाशित हुई । जिसमें जयपुर की पूनम झा की कहानी मौसी मां चतुर्थ स्थान पर, बिलासपुर की शीला शर्मा की कहानी संघर्ष पाँचवे स्थान पर, गाजियाबाद की स्नेह लता की कहानी भाभी मां छवे, रूद्रप्रयाग के हेमंत चौकीयाल की कहानी सुजाता सातवें, रायपुर के डॉ प्रदीप कुमार शर्मा की कहानी सच्चा प्यार आठवें स्थान पर, अजमेर की प्रतिभा जोशी की कहानी जादूगर नौंवे, रोहतक हरियाणा की अर्चना कोचर की कहानी हिफाजतदार कहानी दसवें, पटना बिहार की सीमा रानी की कहानी सुहागन ग्यारहवें, डाक्टर प्यासा माली जबलपुर की कहानी बसंत बारहवें, वाराणसी की सुषमा सिन्हा की कहानी उसकी बात तेरहवे स्थान पर एवंं देवास की यशोधरा भटनागर की कहानी चेहरे चौदहवें स्थान पर रही। आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संस्था ने सभी को प्रमाण पत्र साहित्य सरोज के पेज पर जारी कर दिये हैं। प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई कहानियों की घोषणा भी जल्द की जायेगी।
Check Also
माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …
प्रतियोगिता के आयोजक, संयोजक, निर्णायक एवं सर्व संबंधितों विशेष रूप से आदरणीय अखंड गहमरी जी का हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे कहानी लेखन हेतु प्रेरित किया और मेरी लिखी हुई कहानी प्रतियोगिता में आठवें स्थान पर रहा। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंँ।
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
चंद्रवीर सोलंकी “निर्भय”
आगरा उत्तर प्रदेश