दूसरा सम्मान समारोह, माध्यम साहित्यिक संस्थान ,लखनऊ एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ,दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 33 वाँ अट्टहास सम्मान समारोह में नई दिल्ली स्थित हिन्दी भवन (निकट आईटीओ), आयोजित किया गया था । अट्टहास सम्मान समारोह की अध्यक्षता माध्यम संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने की जबकि समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक चक्रधर थे । अन्य मंचासीन अतिथियों में कथाकार बलराम, डॉ हरि जोशी, सुप्रसिद्ध व्यंग्य आलोचक सुभाष चन्दर व आलोक पुराणिक थे । इस गरिमायुक्त समारोह में अरुण अर्णव खरे को अट्टहास वाग्धारा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इससे पूर्व देश के वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत को ‘अट्टहास शिखर सम्मान ‘ और अलंकार रस्तोगी को ‘अट्टहास युवा सम्मान’ प्रदान किया गया । सम्मान समारोह में साहित्यकार राम किशोर उपाध्याय को परसाई सम्मान से,श्री मुकेश नेमा (भोपाल) को शरद जोशी सम्मान से उत्तर प्रदेश के प्रख्यात कवि सत्येंद्र कुमार रघु वंशी को विद्यानिवास मिश्र सम्मान से नवाज़ा गया। इस अवसर पर माध्यम साहित्यिक संस्थान देश के दो वरिष्ठ पत्रकार प्रो प्रदीप माथुर और अश्विनी भटनागर को लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मामित किया गया ।
इस अवसर पर देश के वरिष्ठ व्यंग्य रेखाकार सागर कुमार ने पद्मश्री अशोक चक्रधर, माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह, डॉ हरि जोशी,आलोक पुराणिक, सुभाष चंदर , कीर्ति काले, अश्वनी भटनागर और वरिष्ठ पत्रकार और व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव के रंगीन रेखाचित्र भेंट किए ।
दोनों ही कार्यक्रमों में मेरठ से विशेष रूप से आए राजीव बंसल उपस्थित रहे ।
आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकनाएँ 💐