गोपाल राम गहमरी पर्यावरण सप्ताह का आयोजन आप सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ। विभिन्न विधाओं में पर्यावरण के प्रति आपके मनोभाव सभी के समक्ष मुखरित हुए। साहित्य सरोज पत्रिका के प्रकाशक एवं संपादक अखंड गहमरी जी के नेतृत्व और आप सभी के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम अपने चरम तक नहीं पहुँच पाता।इस सब के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। वैसे तो आप सभी अखंड जी से भली भांति परिचित हैं किंतु जो सदस्य ग्रुप में नए जुड़े हैं उनके लिए मैं इतना अवश्य कहना चाहूंगी कि आप एक ऐसे मंच से जुड़े हैं जो केवल एक या दो जनों का नहीं है अपितु सभी का साझा है। आप अपने विचार, सुझाव बेझिजक रख सकते हैं। निडरता, साहस, परिश्रम, स्पष्टवादिता , सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना उनके व्यक्तित्व के प्रमुख गुण हैं। लेखन, संपादन और प्रकाशन के साथ साथ ही एक कुशल फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर भी हैं। अंत में मैं केवल इतना कहना चाहूंगी कि आगे भी आप इसी प्रकार आने वाले आयोजनों में प्रतिभाग करें और जो साप्ताहिक लेखन का आयोजन होता है उसमें भी समय निकाल कर अपना योगदान दें।
आप सभी का हार्दिक आभार
Check Also
नशे की लत में डूब रहे युवा- डॉ शीला शर्मा
आज युवा वर्ग नशे की चपेट में बुरी तरह से फंसे हुए है। इनका असर …