जहांगीर-चापां। नमामि गंगे जीवनधारा संगठन की जिला ईकाई का विस्तार करते हुए राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा ने जहांगीर-चापां जनपद के जिला उपाध्यक्ष पद पर जहांगीर-चापा की रमा गोस्वामी को नियुक्त किया।
इस अवसर पर रमा गोस्वामी ने कहा कि वह नदियों एवं तालाबों की न सिर्फ सफाई पर कार्य करेगी, बल्कि तकनीकी का सहारा लेकर जन मानस में नदियों के प्रति प्रेम पैदा करने का कार्य करेगी। उन्होनें सभी से अपील किया कि वह आने वाले त्यौहारों में अपने घर का कचरा नदियों एवं तालाबों ने न बहाये।
Check Also
पत्रकार का प्रेम पत्र-सीमा रानी
प्रिय “प्रेम की खबर: आपकी ओर से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में” प्रेम, जिसे आज की …