Breaking News

सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति समारोह सिवनी में सम्‍पन्‍न।

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्त्ववधान में डाक्टर आर के चतुर्वेदी स्थानीय संयोजक जिला साहित्य मंच सिवनी तथा वरिष्ठ साहित्यकार रमेश श्रीवास्तव चातक जी कि अध्यक्षता में राष्ट्रीय कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति समारोह का आयोजन दिनांक 17अगस्त को एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय ड्रीम लैंड सिटी कटंगी रोड सिवनी में में सुभद्रा कुमारी चौहान जी की जयंती स्मृति पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें डॉ विकास दवे निर्देशक साहित्य अकादमी भोपाल का वक्तव्य छात्र छात्राओं एवं जनमानस गण के लिए प्रेरणा देता हुआ समाज में चेतना जागृत करने का संदेश रहा, छिंदवाड़ा से पधारे डॉ विजय कलमधार ने सुभद्रा कुमारी चौहान और श्री रमेश श्रीवास्तव चातक ने सुभद्रा कुमारी चौहान के कृतित्व पर व्याख्यान दिया।
पूर्व सांसद श्री ढालसिह बिसेन जी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सुभद्रा कुमारी चौहान जी का योगदान चिरस्मरणीय है एवं पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया जी ने कहा कि सुभद्रा कुमारी चौहान साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी तो थी एक सफल गृहिणी भी थी आज समाज में व्याप्त आतंकवाद, में युवाओं को राष्ट्र के प्रति चेतना की आवश्यकता है जिसमें साहित्यकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, स्वामी बलवंतानंद जी ने कहा राष्ट्रीय चेतना में साहित्य का विशेष महत्व होता है।
सुभद्रा कुमारी चौहान जी की जयंती पर व्याख्यानमाला में विद्वानों के वक्तव्य से छात्र छात्राएं ने नागरिक गण को पहली बार ऐसे वक्तव्य का अनुभव लाभ प्राप्त हुआ। पश्चात रचनाकारों का रचना पाठ रहा। छात्र छात्राओं ने व्याख्यान में भाग लिया और कुछ करने की प्रेरणा लिया।
डाक्टर आर के चतुर्वेदी समारोह के आयोजक मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल का एवं विद्वान वक्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा जिसमें निर्देशक डॉ विकास दवे जी ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि हिन्दी और साहित्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे। हमारी संस्कृति में साहित्य का विशेष योगदान है। सिवनी में कला एवं संस्‍कृति से लोगों को जोड़ने के लिए देश व्‍यापी कार्यक्रम जल्‍द ही शुरू होने जा रहा है।
साहित्‍य सरोज

सुभद्रा कुमारी चौहान जी के स्मारक पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल के निर्देशक डॉ विकास दवे जी

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

यही कारण है-अखंड गहमरी

यही कारण है-अखंड गहमरी

बिलासपुर की साहित्‍य सरोज प्रभारी डॉ शीला शर्मा से तीन महीनों में कम से कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *