Breaking News

आर्यन पब्लिक स्‍कूल में गांधी जंयती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्‍टूबर को आर्यन पब्लिक स्‍कूल में एक महात्‍मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय लालबहादुर शास्‍त्री जी के जीवन पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर साहित्‍य सरोज पत्रिका की छत्‍तीसगढ़ प्रभारी डाक्‍टर शीला शर्मा ने पंडित लाल बहादुर शास्‍त्री के जीवन पर प्रकाश डाल हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान में चंदौली जिले में जन्‍म लिए लाल बहादुर शास्‍त्री जी का जीवन कठिनाईयों से भरा रहा, उन्‍हानें गरीबी को बहुत नजदीक से देखा था इस लिए वह रेलमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद पर होते हुए भी एक आम आदमी की तरह साधारण रहते थे। उन्‍होनें एक रेल हादसे के बाद अपना पद छोड़ दिया। लाल बहादुर शास्‍त्री ने कभी अपने जीवन में अपने पद का दुरूपोग नहीं किया।
वही प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता सुनील दत्‍त मिश्र ने कहा कि गॉंधी जी के बारे में आज लोग तरह तरह की बातें करते हैं, मगर वह भूल जाते हैं कि जब संचार का कोई साधन नहीं था, लोगों को सूचना देना कठिन था, ऐसे समय में गॉंधी जी की आवाज एक दिन में देश के कोने कोने में पहुँच जाती थी और उनके पीछे मानव का सैलाब उमड़ पड़ता था। आज के आजाद भारत में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
अंत में प्रणिता पटेल ने सभी अतिथियों का आभार करते हुए कहा कि आज के व्‍यस्‍त समय में आप सब ने स्‍कूल के बच्‍चों के लिए समय निकाल कर यह साबित कर दिया कि आप अपने अंदर एक बालक छुपाये हैं, जो अपनों से मिलने का अवसर नहीं गँवा सकता। हमारा पूरा स्‍कूल परिवार आपका सब अतिथियों का आभारी है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध ब्‍यूटीशियन गौरी कश्‍यप, समाजसेवी ज्‍योत्‍षना मिश्रा, एवरग्रीन छत्‍तीसगढ़ क्‍वीन पूजा सिंह,प्रधानाचार्य सोमदत पटेल, पुष्‍पकला, श्रीमती किरण, रश्‍मि वर्मा, गुनगुन साव मौजदू रहे।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *