मुजफरपुर । डीडी भारती नेटवर्क दिल्ली की दिव्य दर्शन की ओर से बिहार के जहानबाद के साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक एवं मुजफ्फरपुर स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा एवं लेखिका उषाकिरण श्रीवास्तव को नवरात्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया । साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक को नवरात्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित होने पर कई साहित्यकारों द्वारा बधाई दी गई है । हिंदी दैनिक वर्ल्ड वाइज न्यूज़ के अतिथि संपादक बिहार के साहित्यकार सत्येन्द्र कुमार पाठक एवं हिंदी दैनिक अवधदूत का डिस्ट्रिक्ट व्यूरो चीफ कवयित्री उषाकिरण श्रीवास्तव को नवरात्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित होने पर पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र , चाइल्ड स्किल अकादमी के निदेशक गौतम परासर , कवि संजय कुमार मिश्र अणु , नवादा से लेखक नरेंद्र प्रसाद सिंह , मेरठ की लेखिका सीमा गर्ग , वर्ल्ड वाइज न्यूज़ के संपादक अमरनाथ पाठक , ब्रजकिशोर प्रसाद , पटना की लेखिका रजनी प्रभा , मधेपुरा की कवयित्री इंदु कुमारी आदि ने बधाई दी है साथ ही मुजफ्फरपुर जीवन बीमा के उप निदेशक डॉ संगीता सागर, बेगुसराय की साहित्यकारा सुनीता कुमारी, सीतामढ़ी की प्रोफेसर डा पंकजवासिनी, पटना से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डा मीना कुमारी परिहार, प्रोफेसर डा सुधा सिन्हा, साहित्यकारा माधवी लता, सुश्री मुन्नी चौधरी,रेखा शर्मा स्नेहा आदि ने बधाई दी है।
Check Also
माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में आयोजित हुआ बालदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर:- बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर , माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के …