बिलासपुर।परिवर्तन एक आशा की किरण की संस्थापिका प्रीति ठक्कर और किरण पाठक को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोकन साहू के हाथों छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 19 अक्टूबर दिन शनिवार को लखीराम सभागार में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी अवार्ड सेरेमनी( छ.ग. पत्रकारिता रत्न अवार्ड/ छ.ग. पत्रकारिता रत्न अवार्ड 2024) का आयोजन न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले किया गया था. सम्मान समारोह ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,इस समारोह में आए अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।
जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में समारोह की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल पुरस्कार विजेताओं के लिए एक मान्यता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”
डाक्टर शीला शर्मा