Breaking News

कला मड़ई” का आयोजन सम्पन्न

बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंगियाडीह में “कला मड़ई”का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती सरला दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों में कला के प्रति जागरूकता एवम् अपने त्यौहारों के विषय में व्यापक जानकारी हो,इस उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया। कला मड़ई में दीया सजावट ,थाली सजावट,रंगोली,तोरण प्रतियोगिता हुई। विद्यालय की अध्यापिका डॉ शीला शर्मा एवम् सुश्री लता यादव निर्णायक रही । प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री श्रीपाल सिंह की ओर से पुरस्कृत किया गया।कला मड़ई के दूसरे भाग में नृत्य एवं नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें सुआ नृत्य,राउत नाचा,करमा आदि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नृत्यों को छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।नाटक के माध्यम से दीपावली जैसे त्यौहार पर जुआ खेलने की परम्परा को हानिकारक बताया गया।मूक जानवरों को पटाखे से न डराएं, खुद सुरक्षित रहते हुए पटाखे चलाएं इन विषयों पर भी नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। रामायण नामक नाटक का मंचन किया गया जिसमें दीपावली मनाने के कारण पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजू सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए पढ़ाई के अलावा अन्य कृयाकलाप भी विद्यालय के अभिन्न अंग हैं अतः इन सबमें भी भाग लें।इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवम् विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

टीम बिलासपुर

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलासपुर के कई स्कूलों का औचिक निरिक्षण

दिनांक 16 11.24शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्रातः7.30बजे से दोपहर 2बजे तक विकासखंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *