Breaking News

महिलाओं की आनलाइन प्रतियोगिता 25 फरवरी से -डा. प्रिया सूफी

साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज सिंह की पुण्यतिथि 02 अप्रैल 2023 को महिला के उत्‍थान के लिए विभिन्‍न प्रकार की प्रतियोगिताएं व योजनाएं आयोजित कर उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है। इस उद्वेश्‍य की पूर्ति के लिए 25 फरवरी 2023 से आनलाइन कहानी वाचन प्रतियोगिता, गायन व लेखन प्रतियोगिता, फैशन शो प्रतियोगिता, स्वंय की फोटो प्रतियोगिता, जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की विस्‍तृत जानकारी देते हुए साहित्‍य सरोज पत्रिका की उपसंपादक डा0 प्रिया सूफी ने बताया कि

आनलाइन कहानी वाचन प्रतियोगिता- कहानी वाचन प्रतियोगिता में 500 शब्‍दों की प्रेम अथवा पति-पत्‍नी पर आधारित कहानी लिख कर उसका वाचन करते हुए वीडियो बनाकर आपको भेजना होगा। कहानी के प्रारंभ्‍भ में आपको अपना नाम, स्‍थान, कहानी का शीर्षक एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हेतु वाक्‍य बोल कर कहानी वाचन प्रारंभ करना होगा। कहानी पढ़ते हुए आपके भाव कहानी की तरह हों, मोबाइल को लैंडस्केप मोड में रखना अनिवार्य है। कहानी वाचन की लम्‍बाई 7 मिनट से अधिक की न हो और आपकी आवाज साफ होना चाहिए। कहानी साहित्‍य सरोज के यूटियूब चैनल पर 10 मार्च को प्रकाशित होगी और परिणाम 20 मार्च को घोषित होगें।

आनलाइन गायन प्रतियोगिता– गायन प्रतियोगिता में प्रेम पर आधारित गीत अथवा ग़ज़ल लिख कर उसे गाते हुए वीडियो बनाकर आपको भेजना होगा। गायन के प्रारंभ्‍भ में आपको अपना नाम, स्‍थान, गीत का शीर्षक एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हेतु वाक्‍य बोल कर गायन प्रारंभ करना होगा। गाते हुए आपके भाव गीत के बोल की तरह हों, मोबाइल को लैंडस्केप मोड में रखना अनिवार्य है। गीत की लम्‍बाई 5 मिनट से अधिक की न हो और आपकी आवाज साफ होना चाहिए। आपके गायन वीडियो साहित्‍य सरोज के यूटियूब चैनल पर 10 मार्च को प्रकाशित होगी और परिणाम 20 मार्च को घोषित होगें।

लेखन प्रतियोगिता – लेखन प्रतियोगिता में 1000-1200 शब्‍दों में ”अति महत्‍वाकांक्षा की भेट चढ़ती जिन्‍दगी” विषय पर उदाहरण, आकड़े, आवश्‍यक फोटो सहित उपयाेगी आलेख अपना नाम, स्‍थान, एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हेतु लिख कर भेज दें। लेख साहित्‍य सरोज के वेबसाइट पर 10 मार्च को प्रकाशित होगें और परिणाम 20 मार्च को घोषित होगें। सम्‍मानित लेख को साहित्‍य सरोज के प्रिंट अंक में स्‍थान मिलेगा।

आनलाइन फैशन शो प्रतियोगिता- आनलाइन फैशन शो प्रतियोगिता में अपने फैंसी वस्‍त्र पहन कर घर के बरादमें, छत अथवा किसी गार्डन को रैंप समझ कर अपना नाम, स्‍थान एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता हेतु वाक्‍य बोल कर 2 मिनट का रैंप वाक और 1 मिनट का अपना मनपसंद अभिनय करना है। रैंप वाक व अभिनय के बाद विभिन्‍न मुद्राओं में 10 अपनी तस्‍वीर शूट कर वीडियों एवं फोटो को नीचे दिये मेल पर भेजना होगा। आपके रैंप वाक आनलाइन पत्रिका ब्‍लैकब्‍यूटी के यूटियूब चैनल पर 10 मार्च को अपलोड होगें और परिणाम 20 मार्च को घोषित होगें। उदाहरण के लिए वीडियों देखें। आपके फोटो व वीडियो का प्रयोग ब्‍लैकब्‍यूटी पत्रिका एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका में किया जा सकता है।

आनलाइन वादन प्रतियोगिता- वादन प्रतियोगिता में अपने मनपसंद वाद्ययंत्र बजाते हुए 5 मिनट का वीडियो बनाकर आपको भेजना होगा। वादन के प्रारंभ्‍भ में आपको अपना नाम, स्‍थान, गीत का शीर्षक एवं साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हेतु वाक्‍य बोल कर वादन प्रारंभ करना होगा। वादन करते हुए आपके भाव धुन के बोल की तरह हों, मोबाइल को लैंडस्केप मोड में रखना अनिवार्य है। धुन की आवाज साफ होनी चाहिए। आपके वादन वीडियो साहित्‍य सरोज के यूटियूब चैनल पर 10 मार्च को प्रकाशित होगी और परिणाम 20 मार्च को घोषित होगें। ,

जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता– जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता में आपको दिये हुए विषय पर एक चार या आठ लाइन का स्‍लोगन अथवा 2 मिनट में फिल्‍मांकन वाली लघुकथा लिख कर उसका अभिनय करते/कराते लैंडस्केप मोड में मोबाइल से शूट कर भेजना होगा। आपके स्‍लोगन व वीडियाे पसंद आने पर उसको साहित्‍य सरोज के यूटियूब चैनल पर पब्लिस किया जायेगा। और आपको सम्‍मानित किया जायेगा।
विषय – मोबाइल से दूर रखें नौनिहालों को। हेलमेट चालान नहीं जीवन बचाता है। बचा लोे अपने गॉंव को। साहित्‍य सरोज पत्रिका का विज्ञापन। ब्‍लैकब्‍यूटी पत्रिका का विज्ञापन। मोबाइल से नहीं, करो किताबों से दोस्‍ती। साहित्‍य चाेरों से सावधान। आज का फैशन। बेसिर पैर के रील बनाने वालो पर कटाक्ष । इन दिये हुए शीर्षकों में आप जितने चाहें उतने शीर्षक पर वीडियों बना सकते हैं।

फोटो वीडियो एवं लेख भेजने का पता है – sarojsahitya55@gmail.com

अधिक जानकारी के लिए काल करें अखंड गहमरी 9451647845

आनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी के लिए यहॉं क्‍लिक करें।
सम्‍मान हेतु चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करें।
नृत्‍य प्रतियोगिता की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करें

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

डॉक्टर कीर्ति की कहानी सपना

डॉक्टर कीर्ति की कहानी सपना

कहानी संख्‍या 50 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 बात उसे समय की है जब …