साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की जासूसी कहानियों के वाचन कार्यक्रम पर आधारित ”सुनो कहानी गोपालराम की” के वाचन हेतु देश के विभिन भागों से वाचकों का चयन शुरू हो चुका है। वाचन कार्यक्रम की शुरूआत 7 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से होगी। भारतीय हिन्दी साहित्य के इतिहास में पहली बार किसी साहित्यकार के कहानियों का वाचन वाचक के घर पर सेट लगा कर किया जा रहा है।
इस कहानी वाचन में अभी तक उत्तर प्रदेश से 7, छतीसगढ़ से 2, बिहार से 3, कहानी वाचकों का चयन हो चुका है। कहानी वाचन कार्यक्रम के रिकार्डिग में साहित्य सरोज की टीम कहानी वाचक के घर पहुँच कर कहानी का वाचन करा रही है। कहानी के बाद वाचक का साक्षात्कार भी रेकार्ड किया जायेगा। इस कार्यक्रम के विषय में आयोजक अखंड गहमरी ने बताया कि गोपालराम गहमरी की कहानियां हर वर्ग में पंसद की जाती है। इस लिए उनका वाचन एक विशेष योजना से करा करके श्रोताओंं तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस के लिए हम पाठकों को पहले कहानी भेज कर उसके वाचन का वीडियो मंगाया जा रहा है। उसके बाद फिर हमारी टीम कहानी वाचकों के घर पहुँच कर कहानी वाचन कराके उनको सम्मान-पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी करेगी। विशेष जानकारी के लिए आप अखंड गहमरी 9451647845 पर मैसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Check Also
गोपालराम गहमरी साहित्य एवं कला सम्मान समारोह 22 को
प्रसिद्व जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा विगत 9 वर्षो …