Breaking News

भले दिनों की बात का टेलर हुआ रिलीज

बिलासपुर में होटल रॉयल अरपा इन में ,सूर्योदया फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म ,भले दिनों की बात, का टेलर पूर्व महापौर किशोर राय जी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आदरणीय बी के पांडेय जी, श्री जेठू साहू जी, फिल्म एक्टर अखिलेश पांडेय जी ,पूर्व विधायक सीपत श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी जी, साहित्यकार डा रश्मि लता मिश्रा जी , के मुख्य आतिथ्य में लॉन्च हुआ,इस अवसर पर ,फिल्म डायरेक्टर अभिनेता सुनील सागर जी, गीतकार चंद्र साहू जी संगीताचार्य मोना आनंद जी
किशोर राय जी जेठू साहू जी का सम्मान शाल श्री फल पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया, फिल्म मेकअप आर्टिस्ट संगीता सरकार
,अमृतेष मिश्रा सोनू महंत ,सन्नी भटेजा, उत्कर्ष दुबे , सन्निधि विश्वनाथ राव जी, कवि राजेशसोनर जी ,सरस्वती सोनार जी, शशिकांत कौशिक जी, सोहन लाल वर्मा जी, जावेद अली जी,डा साजिया अली, जी ,नरेंद्र सिंह चंदेल जी, सरला शुक्ला, डा उषाकिरण बाजपेई जी ,सोहनलाल वर्मा जी ,फिल्म अभिनेता जितेंद्र राजा जी ,समीर शुक्ला, एसोसिएटेड डायरेक्टर मनोज धीवर जी संगीतकार श्री परमानंद वैष्णव जी, जय बघेल जी , आकाश दास, शुभम मालिक, का सम्मान किया गया,इस अवसर पर साहित्यकार अभिनेता अजय शर्मा ने अपने उदगार व्यक्त किए, और फिल्म की विशेषता पर प्रकाश डाला,आर्यन जी ,द्वारा निर्माता का स्वागत किया गया, मोना जी, चंद्र साहू जी , राजू अग्रवाल जी, संगीत कार गीतकार परमानंद वैष्णव जी ने गीत गाकर कार्यक्रम , बाहर ला दी।
कार्यक्रम का संचालन बहुत ही प्रभावी तरीके से गीतकार राजू अग्रवाल द्वारा किया गया, आभार एक्टर ,समीर शुक्ला जी द्वारा किया गया।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

यही कारण है-अखंड गहमरी

यही कारण है-अखंड गहमरी

बिलासपुर की साहित्‍य सरोज प्रभारी डॉ शीला शर्मा से तीन महीनों में कम से कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *