Breaking News

साहित्‍यकार/कलाकार निर्देशिका का बने हिस्‍सा

साहित्‍य सरोज द्वारा साहित्‍यकारों व कलाकारों के हित में उनसे साहित्‍य व कला प्रेमियों को परिचय कराने के लिए एक साहित्‍यकार कलाकार निर्देशिका बनाने की पहल की जा रही है। यह निर्देशिका साहित्‍य सरोज की एवं धर्मक्षेत्र की वेबसाइट पर आपके पेज के रूप में उपलब्‍ध होगी। साथ ही आपका पूरा परिचय साहित्‍य सरोज के यूटियूब चैनल पर भी मौजूद रहेगा। आप कही भी उस पेज को शेयर कर सकते हैं, जहॉं आससे परिचय मॉंगा जायेगा। निर्देशिका में साहित्‍कार का नाम, पता, संम्‍पर्क नम्‍बर, चार फोटो, उनकी प्रकाशित पुस्‍तक, मिले सम्‍मान, ड्रीम आफ लाइफ, उनके द्वारा किये गये समाजिक कार्यो का पूरा विवरण होगा। यदि आपकी कोई संस्‍थाओं, विद्यालय, समाचार पत्र, पत्रिका है तो भी आप उसके निशुल्‍क प्रकाशन हेतु अपनी जानकारी भेज सकते हैं। जानकारी आपको दिये हुए प्रारूप में लिख कर मेल sarojsahitya55@gmail.com करना होगा।

आनलाइन जानकारी देने के लिए यहॉं क्लिक करें।

जानकारी भेजने के लिए फार्मेट
(01) साहित्‍यकार व कलाकार का नाम
(02) उपनाम
(03) पत्‍नी/पति का नाम
(04) माता पिता का नाम
(05) जन्‍मतिथि उम्र
(06) शिक्षा धर्म
(07) स्‍थाई पता
(08) स्‍थानीय पता
(09) ई’मेल मोबाइल वाटस्‍एप
(10) यदि साहित्‍यकार हैं तो दो प्रमुख विधा और यदि कलाकार है तो आपकी प्रमुख कला
(11) कब से इस विधा में हैं
(12) मिले सम्‍मान (आनलाइन कार्यक्रमों में मिले सम्मान, कोरोना योद्वा सम्‍मान, गैर पंजीकृत संस्‍थाओं द्वारा मिले सम्‍मान का जिक्र मत करें)
(13) प्रकाशित पुस्‍तकें
(14) सम्‍प्रति शौक़
(15) आप के अन्‍दर छुपी किसी विशेष प्रतिभा जिसे आप दूसरों को बताना/सिखाना चाहें
(16) आपका लाइफ आफ ड्रीम
(17) आपके द्वारा किये गये सामाजिक कार्य (कोरोना काल में राशन बॉटने को छोड कर)
(18) आपके जीवन के दो आर्दश जिनसे आप प्रेरित हुए
(19) आपके द्वारा प्रकाशित आनलाइन आफलाइन पत्रिका अथवा समाचार पत्र का नाम आर एन आई या आई एस बी एन नम्‍बर सहित, मिलने का स्‍थान अथवा वेबसाइट एड्रेस सहित
(20) परिचय पढ़ने वाले पाठकों से आप कुछ कहना चाहेगें अपनी मन की बात तो 100 शब्‍दों में लिखें।
(21) आपको इस निर्देशिका की सूचना किसके माध्‍यम अथवा कहॉं से मिली।
(22) क्‍या आपका कोई यूटियूब चैनल है तो लिंक दें
(23) अपने फेसबुक पेज, प्रोफाइल, इस्‍ट्राग्राम सहित अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म का लिंक देंं।
(24) आप अपनी कोई विशेषता जो पाठकों को बताना चाहें।
(25) आपके द्वारा पढ़ी गई दो सबसे पंसदीय पुस्‍तक एवं देखी गई दो पंसदीय फिल्‍म का नाम

क्‍या आप हमारी संस्‍था के साथ मिल कर अपने शहर या गॉंव में रोजगार, कला, फिटनेस, आपदा प्रवंधन पर कार्य करेगें। जिसमें आपको आर्थिक व समाजिक लाभ हो।

यदि आपका परिचय इस प्रारूप में नहीं है तो वह प्रकाशित नहीं होगा। प्रकाशित होते हुए आपको लिंक आपके मेल पर उपलब्‍ध करा दिया जायेगा।
विशेष https://www.youtube.com/channel/UC9eh0AlR60UbNHnuTIlkvAg
*यदि कालम नम्‍बर 21 में 21 से अधिक लोग आप या आपकी संस्‍था का नाम लिखते हैं तो आपके परिचय का वीडियो बना कर पत्रिका के यूटियूब चैनल पर प्रकाशित किया जायेगा, आपकी एक काव्‍य रचना एवं कहानी के साथ। तकनीकी जानकारी के लिए वाटस्‍एप करें 9451647845

इस निर्देशिका का निर्माण साहित्‍य सरोज पत्रिका के प्रथम संपादक स्‍व0 कमलेश द्विवेदी की स्‍मृति में वेलकोच ममता सिंह की तरफ से किया जा रहा है

विशेष सूचनाआनलाइन आफलाइन कवि सम्‍मेलन 30 मई को

https://chat.whatsapp.com/Fd0uobnNeACKkS6YH5CZU3
आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि धर्मक्षेत्र पत्रिका द्वारा गंगा दशहरा के अवसर 30 मई 2023 को 11 घंटे का आफ लाइन एवं आन लाइन कवि सम्‍मेलन लहुरी काशी के गहमर ग्राम सभा के नारायण घाट पर किया जा रहा है। इस दिन गंगा आरती, गंगा पर व्‍याख्‍यान एवं अन्‍य सास्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। सर्वाधिक पंसद की गई रचना को सम्‍मान पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
आनलाइन रचनाएं धर्मक्षेत्र के यूटियूब चैनल के माध्‍यम से बड़े स्‍क्रीन पर दिखाई सुनाई जायेगी, जिसका धर्मक्षेत्र पेज एवं धर्मक्षेत्र यूटियूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी होगा।
इस कार्यक्रम से जुुड़ने के लिए धर्मक्षेत्र यूटियूब चैनल को सस्‍क्राइव करें एवं धर्मक्षेत्र पेज को फालों करें।
आप अपनी रचनाएं हमारे वाटस्‍एप 9289615645 पर या हमारे मेल आई डी
dharmakshetra01@gmail.com पर भेज सकते हैं।
यूटियूब चैनल को करें सस्क्राइब
https://www.youtube.com/@dharmakshetra3636



मां गंगा की स्वच्छता के प्रयास की मार्मिक कहानी सुने जलपुरुष डाॅ राजेन्द्र सिंह से अखंड गहमरी के साथ हुई मुलाकात में

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

यही कारण है-अखंड गहमरी

यही कारण है-अखंड गहमरी

बिलासपुर की साहित्‍य सरोज प्रभारी डॉ शीला शर्मा से तीन महीनों में कम से कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *