Breaking News

बेटी

पनप रही है जो माता की कोख में
अनजान है वह दुनिया के विविध रूप से
दिखती है जहां मंदिरों में देवी की पूजा
खींचता है वही नारियों के तन से लिपटा आंचल
क्यों मौत अपने को तरसती है यह बेटी
जीना किया दुर्भर इसका समाज ने
अपने ही खंजर भोंक देते हैं सीने में
( फिर भी)
क्यों रो रो कर अपनों के लिए मरती है ये बेटी

इसको जमाने से मिला रुसवा के सिवा क्या
मरते मरते औरों के लिए जीती है यह बेटी
इस दुनिया में बेटी शब्द हो गया है एक अपराध
पैदा हुए के दिन को कोसती है ये बेटी
अपनी जाति रूप से ही जो डरती है पल पल
अपने ही घरों में नित्य शिकार होती है ये बेटी
सहती है जुल्म हमेशा हैवानियत का ये
मुझको खुशी मिलेगी कब सोचती है ये बेटी
कोख में भी जो ने बक्से इस भ्रूण कन्या को
ऐसे बैहरूपिया समाज को क्यों चाहिए बेटी
क्या दुनिया की हवस मिटाने का जरिया है ये बेटी
क्या है ये बेटी – क्या है ये बेटी- क्या है ये बेटी
यह सोचकर ही दुनिया में पैदा होने से डरती है ये बेटी
अपनों के लिए बोझ जो बन जाती है जीवन में
वही अपनों के लिए जीवन को त्याग देती है ये बेटी
इस समाज को बनाने वाले लोगों पूछती हूं मैं तुमसे –
क्या इसी को समाज कहते हैं ?
क्या इसी को समाज कहते हैं ?
अरे क्या इसी को समाज कहते हैं?
जहां घुट घुट कर मरती है
ये बेटी आंखों में अश्रु नहीं रक्त की धारा है
बचा लो मुझे ,बचा लो मुझे ,
बचा लो मुझे, कहती है यह बेटी

अर्चना त्‍यागी

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

लाइब्रेरियन का लव लेटर-डॉ प्रदीप

  सेवा में मेरी जान लव यू लॉट। जब से तुम्हें देखा मैं अपना दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *