Breaking News

कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता भाग 2 के परिणाम घोषित

साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित कमलेश द्विवेदी त्रैमासिक लेखन प्रतियोगिता भाग 2 के परिणाम आज 17 सितम्‍बर 2023 को घोषित किये गये। प्रतियोगिता के कविता विधा, कहानी लेखन एवं संस्‍मरण लेखन में कुल 25 लेखको व रचनाकारों ने हिस्‍सा लिया। इस प्रतियोगिता में कविता, कहानी और लेख के विषय दिये जाते हैं और उन पर लिखना होता है। समय पर उनका प्रकाशन साहित्‍य सरोज की वेबसाइट पर होता है। प्र‍त्‍येक विधा से एक लेखक/रचनाकार को विजेता घाेषित किया जाता है। और प्रमाणपत्र दिया जाता है। प्रतियोगिता के भाग दो माह जुलाई से सितम्‍बर में कहानी का विषय बनारसी साड़ी जिसके विजेता डॉ प्रदीप शर्मा रायपुर छत्‍तीसगढ़ से, कविता विषय दिल की बात की विजेता पूनम झा कोटा से और संस्‍मरण जब मैं छोटी बच्‍ची/बच्‍चा था की विजेता अलका गुप्‍ता दिल्ली रही। पत्रिका परिवार आपके सुखमय एवं स्‍वस्‍थ जीवन की कामना करता है।

विज्ञापन

आगामी प्रतियोगिता
कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता -03 अक्‍टूबर से दिसम्‍बर 2023
(01) लेख-आलेख विषय- हिन्‍दू धार्मिक यात्राओं पर पत्‍थरबाजी आखिर क्‍यों कारण व निवारण। शब्द सीमा- 700-1000 शब्द।
(02) रचना शीर्षक – तुम सा नहीं देखा।
विधा- गीत और अतुकांत नोट अतुकांत में सपाट बयानी न हो, स्वीकार नहीं होगी।
(03) कहानी शीर्षक – तू मेरी जिन्‍दगी है। शब्द सीमा – 500 शब्द
भेजने की अंतिम तिथि-: 31 अक्‍टूबर 2023
बेवसाइट पर प्रकाशन – 15 नवम्‍बर 2023
परिणाम 17 दिसम्‍बर 2023
लेखक/लेखिका, रचनाकार अपने वर्तमान की एक फोटो और पते के साथ एक साथ *sarojsahitya55@gmail.com पर भेज दें। यदि लेखक की साफ फोटो, पूरा पता व मोबाइल नम्‍बर नहीं रहेगा तो लेख/कविता/कहानी स्‍वीकार नहीं होगी।।
विषयानुकूल होने पर यह साहित्य सरोज की वेबसाइट https://sahityasaroj.com पर प्रकाशित होगा, जिस पर 15 सितम्‍बर तक आये कमे़ट , व्यूज एवं शुद्धता के आधार श्रेष्ठ होने पर 17 सितम्‍बर को परिणाम की घोषण की जायेगी।
(01) कमलेश द्विवेदी स्मृति लेखक/लेखिका सम्मान (लेख-आलेख के क्षेत्र में)
(02) कमलेश द्विवेदी स्मृति रचनाकार सम्मान।
(03) कमलेश द्विवेदी स्मृति कहानीकार सम्मान।
से सम्मानित किया जायेगा।

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अरूणा की कहानी उपहार

अरूणा की कहानी उपहार

कहानी संख्‍या 43 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 “भैया कल आपका रिज़ल्ट आ रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *