Breaking News

कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता भाग 3

आगामी प्रतियोगिता
कमलेश द्विवेदी लेखन प्रतियोगिता -03 अक्‍टूबर से दिसम्‍बर 2023
(01) लेख-आलेख विषय- हिन्‍दू धार्मिक यात्राओं पर पत्‍थरबाजी आखिर क्‍यों कारण व निवारण। शब्द सीमा- 700-1000 शब्द।
(02) रचना शीर्षक – तुम सा नहीं देखा।
विधा- गीत और अतुकांत नोट अतुकांत में सपाट बयानी न हो, स्वीकार नहीं होगी।
(03) कहानी शीर्षक – तू मेरी जिन्‍दगी है। शब्द सीमा – 500 शब्द
भेजने की अंतिम तिथि-: 31 अक्‍टूबर 2023
बेवसाइट पर प्रकाशन – 15 नवम्‍बर 2023
परिणाम 17 दिसम्‍बर 2023
लेखक/लेखिका, रचनाकार अपने वर्तमान की एक फोटो और पते के साथ एक साथ *sarojsahitya55@gmail.com पर भेज दें। यदि लेखक की साफ फोटो, पूरा पता व मोबाइल नम्‍बर नहीं रहेगा तो लेख/कविता/कहानी स्‍वीकार नहीं होगी।।
विषयानुकूल होने पर यह साहित्य सरोज की वेबसाइट https://sahityasaroj.com पर प्रकाशित होगा, जिस पर 15 सितम्‍बर तक आये कमे़ट , व्यूज एवं शुद्धता के आधार श्रेष्ठ होने पर 17 सितम्‍बर को परिणाम की घोषण की जायेगी।
(01) कमलेश द्विवेदी स्मृति लेखक/लेखिका सम्मान (लेख-आलेख के क्षेत्र में)
(02) कमलेश द्विवेदी स्मृति रचनाकार सम्मान।
(03) कमलेश द्विवेदी स्मृति कहानीकार सम्मान।
से सम्मानित किया जायेगा।

विज्ञापन

About sahityasaroj1@gmail.com

Check Also

अरूणा की कहानी उपहार

अरूणा की कहानी उपहार

कहानी संख्‍या 43 गोपालराम गहमरी कहानी लेखन प्रतियोगिता 2024 “भैया कल आपका रिज़ल्ट आ रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *